फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत चकिया हुसेनाबाद में कोटेदार अरशद अली के घर पर बीती रात नकदी सहित 4 लाख से ऊपर की चोरी। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को रात 9 बजे के आसपास अरशद अली का पूरा परिवार भोजन करने के उपरांत सो गया मौका देख चोरों ने पड़ोस के बंद पड़े घर के सहारे कोटेदार के घर में दाखिल हुए और नकदी सहित 4 लाख का ज़ेवर उठा ले गए। आहट पाकर अरशद अली की नींद खुली तो देखा कि घर के अंदर कोई हैं चोर को भागते हुए कोटेदार ने देखा दौड़ाया लेकिन मौका पाकर चोर भाग निकले। चोरी की सूचना तत्काल फरिहा चौकी पर दिया गया। सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंची फरिहा चौकी पुलिस घटना की जानकारी लेने के बाद वापस आ गई। चोरी की इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।