बलिया। जिला कृषि अधिकारी बलिया के निर्देश पर कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक और कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए और कम्पनियों और दुकानदारों द्वारा खराब गुणवत्ता वाले उर्वरकों और कृषि रसायनों के माध्यम से कृषकों का होने वाले आर्थिक शोषण से निजात दिलाने हेतु अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. तारकेश्वर और वरिष्ठ कृषि रक्षा सहायक श्री रणवीर कुमार द्वारा जनपद के बेल्थरा रोड में बृहस्पतिवार को विभिन्न खुदरा विक्रेताओं की दुकान पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की गई। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, पी.ओ.एस. मशीन की जांच कर उर्वरक उपलब्धता का भौतिक सत्यापन किया गया. उन्होंने विभिन्न कम्पनियों के कार्बनिक, अकार्बनिक और जैव उर्वरकों के संदिग्ध पाये जाने पर 5 नमूने लिए । कमियों के लिए दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिया गया कि सभी उर्वरक विक्रेता उच्च गुणवत्ता युक्त उर्वरक व कृषि रसायनों की बिक्री करना सुनिश्चित करें.।
शिकायत मिलने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और कीटनाशी अधिनियम 1968 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।