भांवरकोल गाज़ीपुर । स्थानीय थाने के उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश पाण्डेय की अगुवाई वाली हेड कांस्टेबल हंसा यादव,गोविंद सिंह, कांस्टेबल नितेश कुमार व पवन कुमार की टीम को आज राति लगभग 00.35बजे स्थानीय थाने के गेट के पास ही डाक पार्सल वाहन के रुप में तब्दील एक पिक अप मे पैर वगैरह बांधकर बड़ी क्रूरता के अंदर ठूसे चार गोवंश व एक मृत गोवंश चेकिंग के दौरान पकड़ने में भारी सफ़लता। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाडी के साथ चल रहे तीन पशु तस्करों सराजुल निवासी मानपुर थाना चितबड़ागांव बलिया,असगर खान निवासी बडकी सारिमपुर थाना औद्योगिक नगर,वक्सर विहार,जियाऊलहक उर्फ सिपाही निवासी सागरपाली थाना फेफना बलिया मे से दो तो गिरफ्तार कर लिए गये लेकिन एक भागने में कामयाब रहा।बताया जाता है कि इन गोवंशों को अकबरपुर से विहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जा रहे थे कि जांच के दौरान थानू गेट के पास रंगों हाथ पकड़ लिए गये गये।मृतक गोवंश को पोस्टमार्टम हेतु भावरकोल पशु चिकित्साधिकारी को सौप दिया गया और वाहन सहित शेष गोवंशों को थाने फिलहाल रखा गया है। गिरफ्तार दो पशु माफियाओं को क्रूरता पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करके माननीय न्यायालय में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने इस गिरफ्तारी एक आपनी पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया है जिसमें पुलिस व जनता को धत्ता देंने के लिए पिक-अप के आगे की बड़े बोर्ड पर डाक पार्सल वाहन लिख हुए थे।