महराजगंज, आजमगढ़। सरदहा विकास खण्ड महराजगंज में शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन सरदहा सिकन्दरपुर के प्रांगण में किया गया। जिसके अन्तर्गत सरदहा की समस्त ग्राम पंचायतों के राजस्व गांवों में 9 अगस्त को एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 11 अगस्त को आयोजित किये गये मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत कलशों में शहीदों के बलिदान के रूप में ग्राम सभा में घूम घूम कर गांव की माटी और अछत भरकर रखा गया था आज अमृत कलस को सिला फलक के पास रख कर के पंचप्रण की शपथ ली गई और अमृत कलश की पूजा की गई और देश भक्ति के गीत गया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान शमशाद अहमद, सचिव प्रशांत श्रीवास्तव ग्राम पंचायत के सभी गणमान्य एवम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वही ग्राम पंचायत हरखपुरा खास में आज ग्राम प्रधान इंदु देवी और सचिव रमेश सोनकर की उपस्थित में आज अमृत कलश की पूजन कर के देश के सपूत को याद किया गया है मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह और ग्राम सभा के गणमान्य लोग सफाई कर्मी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.