वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा थीम पर आठवें “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्वच्छ रेल पथ दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें नामित अधिकारियों द्वारा मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, मऊ, भटनी, सीवान तथा छपरा स्टेशनों एवं स्टेशन खण्डों में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई की गयी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले-नालियों की सफाई कराई गयी। इसी क्रम में बनारस स्टेशन एवं आउटर के सभी पटरियों की सघन सफाई करायी गई, भुल्लनपुर-बनारस-वाराणसी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गयी और लाइनों के किनारे खुले में शौच न करने हेतु सीविल वासियों को कहा गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वाराणसी सिटी स्टेशन एवं वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई की गयी, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एवं गाजीपुर सिटी-नन्दगंज रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई तथा स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले-नालियों की सफाई कराई गयी। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ रेल पथ की थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा में रेलवे स्टेशन एवं आसपास के रेल पथ की गहन सफाई की गई तथा आसपास के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को रेल पथ पर खुले में शौच करने हेतु मना किया गया तथा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। छपरा रेलवे स्टेशन एवं छपरा-छपरा कचहरी रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गई इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले-नालियों की सफाई कराई गई। मऊ रेलवे स्टेशन पर सभी रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने का विशेष अभियान चलाया गया तथा यात्रियों को ट्रैक पर पान, गुटका, कप, चिप्स एवं अन्य खाने पीने की वस्तु को ना फेकने के लिए बताया गया। देवरिया स्टेशन पर “क्लीन रेलपथ“ स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत “स्वच्छ पटरी“ के परिपेक्ष में पैसेंजर को स्वच्छता रखने का वितरण किया गया। जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया सपैसेंजर को जागरूक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें स स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले, इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें“ पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करे एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करें। गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित संजय यादव मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, अस मुहम्मद आईपीएफ इमामुद्दीन अंसारी स्टेशन अधीक्षक और अन्य रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया।
सीवान रेलवे स्टेशन एवं सीवान-जीरादेई रेल खण्ड में स्थित रेल पटरियों,नाले एवं नालियों की सफाई की गई इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत स्टेशन के इन्ड पर स्थित सभी पटरियों की गहन सफाई कराई गई तथा नाले-नालियों की सफाई कराई गई। सीवान स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत “स्वच्छ रेल पथ“ के परिपेक्ष मे पैसेंजर को “कार्टून “के द्वारा जन मानस को जागृत करते हुए “प्लांट डोनेशन“ का कार्यक्रम चलाया गया एवम प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया सपैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें स स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले, इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें“ पौधे लगाओ पर्यावरण को बचाओ अपना जीवन स्वस्थ और सुंदर बनाओ“का नारा देते हुए पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि “सिंगल यूज प्लास्टिक“ का उपयोग करना बंद करे एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करें।गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ शर्मदान का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित स्टेशन अधिक्षक अनंत कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक राधे श्याम रमण, सीआईटी निशा कुमारी, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप मेंबर, रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया। इस दौरान नामित अधिकारियो एवं वरिष्ठ सुपरवाईजरों द्वारा गहन निरीक्षण करके गिले और सूखे कचरों के लिए पृथक कूड़ादान की उपलब्धता सफाई कर्मचारियों की उपयुक्त वर्दी की उपलब्धता, स्टेशनों के परित्यक्त कचरे का समुचित निस्तारण करने, रेल परिसर एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में सूखे और गिले कचरे के लिए अलग अलग कूड़ा पात्र की उपलब्धता समुचित निस्तारण प्रक्रिया के साथ सुनिश्चित की गई।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई, यात्री सुविधा संबंधी सेवाओं की गयी। इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस में स्वच्छता के प्रति दायित्वबोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा नुक्कड़- नाटक के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।