स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की ओर से ग्रामीण चिकित्सक स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन राहुल प्रेक्षागृह में शनिवार को किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डा जयेन्द्र मणि मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद संगठन द्वारा डा. सुबाष सिंह, डा दीपक पांडेय को बुके देकर स्वागत किया गया। अध्क्षत डा अनिल गौड व संचालन डा शैलेन्द्र सिंह ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि ग्रामीणांचल में चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर रहे ग्रामीण चिकित्सक की जितनी तारिफ की जाए कम है। हायर सेंटरों से पहले रोगी, चोटिल ग्रामीण क्षेत्र में ही प्रथम उपचार करता है। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों की दवाओं को हायर सेंटर में भी वरीयता दी जाती है। ग्रामीण चिकित्सकों की जो मांगे है उसे शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। डा. दीपक पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय हैं। रात्रि में किसी भी समय रोगी डाक्टर साहब का दरवाजा खटखटाकर उनसे परार्मश और दवा आदि प्राप्त कर सकता है। कभी भी मरीज को फौरी तौर पर राहत चाहता है, वह समय मरीज के जीवन के लिए बहुमूल्य रहता है, ऐसे मामलों में ग्रामीण चिकित्सक की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे चिकित्सकों का सम्मान होना ही चाहिए। ऐसे सम्मान समारोह में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वहीं राष्ट्रीय सचिव डा. जयेन्द्र मणि मिश्र ने कहाकि ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवा देने वाले किसी भी चिकित्सक का उत्पीडन नहीं होना चाहिए। 24 घंटे अपना शत प्रतिशत सेवा में लगाने वाले चिकित्सक का अगर उत्पीडन होगा, तो हम कतई चुप नहीं बैठेंगे। सरकार के समक्ष हमारी मांगे लंबित चल रही है, लेकिन हमें एकजुटता के दम पर अपना हक-अधिकार लेकर ही रहेंगे। प्रदेश सचिव डा. शैलेन्द्र सिंह व डा वीरेन्द्र पाठक ने कहा कि एसोसिएशन को वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनूप सिंह यादव, डा सुबाष सिंह, डा मनीष त्रिपाठी, डा. अमित सिंह, मो दानिश, डा विनय प्रकाश सिंह, जैसे चिकित्सकों का लगातार सहयोग मिल रहा है। हम व्यापक पैमाने पर अपने हक-हुकूक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के लिए अधिकारों की लड़ाई के लिए एसोसिएशन अपनी पूरी ताकत झोंकेगा, और ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान दिलाने का काम करेगा। ऐसे आयोजन से ग्रामीण चिकित्सकों का होसला बढ़ता है इसकी जितनी भी तारिफ की जाए कम है। इस अवसर पर डा. अनिल गौड, डा. वीरेन्द्र पाठक, रामकेश यादव, डा. एसपी सिंह, डा शैलेन्द्र सिंह डा उत्तम राय, डा विशाल, डा रामदरश राजभर, डा एमके तिवारी, डा रामाश्रय कुमार, डा. सुनील प्रजापति, डा. ओमप्रकाष सिंह, डा. वीपी पाठक, डा. वीएल उपाध्याय, डा. आरबी मौर्या, डा. उग्रसेन प्रजापति, डा. नवीसान अहमद, डा. सतीश विश्वकर्मा, डा. सत्यवान सिंह आदि मौजूद रहे।