आजमगढ़। कोयलसा पीजी कॉलेज में 99 यूपी बटालियन एनसीसी के चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एआरओ सेंटर वाराणसी से आये उस्ताद एसआर प्रधान ने कैडेटों को सेना में कमीशंड ऑफिसर, जूनियर कमीशंड ऑफिसर एवं अग्निवीर भर्ती के विषय में विस्तार से बताया। कैडेटों ने भी भर्ती के विषय में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर कैंप में डिटेल एएनओ गण, एसएम, पीआई स्टॉफ एवं विभिन्न ज़नपदों से शिविर में प्रतिभाग कर रहे कैडेट उपस्थित रहे।