वैशाली/हाजीपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक वैशाली के निदेशानुसार बालु के अवैध खनन परिवहन क विरुद्ध ज़िला खनन विभाग द्वारा लगातार करवाई की जा रही हैं।शनिवार को सुबह मे भगवानपुर थाना अंतर्गत खान निरीक्षक द्वारा सैप बल गृह रक्षक के साथ लघु खनिज बालु के चोरी छिपे अवैध परिवहन के विरुद्ध छापामारी के क्रम मे बिना ई-चालान दो (2) ओवरलोड बालु लदे ट्रेक्टर को जब्त कर भगवानपुर थाने मे लगाया गया है। खनन की टीम को देखते ही ट्रेक्टर चालक अपने वाहन को लेकर भागने लगा परन्तु ज़िला खनन विभाग की टीम दो ट्रेक्टर को पकड़ कर आगे की करवाई हेतु थाना मे लगाया गया है। एक महीना के अंदर दंड की राशि ज़मा नहीं करने पर गाड़ी की नीलामी की करवाई की जाएगी।