जनपद संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू के साथ उनके ग्राम हरिहरपुर के ही रहने वाले दो अराजक तत्वों द्वारा मारपीट एवं अभद्रता किए जाने के मामले की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया ।अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग की और आज गुरुवार 11 नवंबर को कार्य से विरत रहे ।मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की मांग किए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले नीरज ठाकुर एवं दीपक ठाकुर ने बुधवार की सुबह उनके घर पर काम कर रहे एक दुसाध जाति के नौकर को अचानक मारने पीटने लगे ।बीच बचाव करने एवं मना करने पर वे बदतमीजी पर उतर आए। इसको लेकर स्थानीय कोतवाली मोहम्मदाबाद में एफ आर आई पंजीकृत है ।पीड़ित पिंटू पासवान एवं अधिवक्ता की तरफ से प्रार्थना पत्र लेकर प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। देर शाम पुलिस ने एक अभियुक्त नीरज ठाकुर पुत्र मदन ठाकुर उम्र लगभग 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया तथा 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।