अपर जिलाअधिकारी ने करोड़ों रुपये के घोटाले का कीया जांच
सभासदों ने कम्बल. हैन्डपम्प. लाइट व वगैर काम कराएं करोड़ों रुपये भुगतान का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को दिया था पत्रक

सभासदों ने कम्बल. हैन्डपम्प. लाइट व वगैर काम कराएं करोड़ों रुपये भुगतान का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को दिया था पत्रक
एक माह पहले जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम बना कर कई बिन्दुओं पर जांच भी कराई थीं।
चितबड़ागाँव बलिया। स्थानीय नगरपंचायत में प्रशासनिक कार्यकाल में करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप की जाँच करने अपर जिलाधिकारी शुबह क्षेत्रीय लेखपाल रणजीत सिंह ने साथ कब्रिस्तान की बाउंड्री में हुए 17लाख 68 हजार 516रु पहुंचे। जांच में क्षेत्रीय लेखपाल रणजीत सिंह द्वारा बताया गया कि उक्त कब्रिस्तान की बाउंड्री कास्तकार उसरौली निवासी इंद्रदेव सिंह द्वारा 2 वर्ष पहले अपने प्लाट तक पहुंचने के लिए बनवाया था। जो लगभग 111मीटर लम्बी है। और शेष 44मीटर दिवाल वर्षों पहले नगरपंचायत द्वारा बनवाया गया है जो गिरी हुई थी। उस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को फोन से बुलाया गया पर वो नही आए। एडीएम ने कास्तकार इंद्रदेव सिंह से मिलकर उनके द्वारा बनवाई गई दिवाल की जानकारी ली तो साबित हुआ कि जिस कब्रिस्तान की बाउंड्री का भुगतान अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने अपने चहेते ठेकेदार को दी है वो ठिकेदार की बनायीं थी ही नहीं।
इस सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जिन जिन बिन्दुओं पर आरोप सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार पर लगाया गया था उसमें कब्रिस्तान की बाउंड्री को छोड़कर सभी की जाँच हो गयी थीं परंतु जब सारी रिपोर्ट देखी तो एक कब्रिस्तान की बाउंड्री की जाँच छुटी हुई थी जिसे देखने में पुनः आ गया हूँ। अब जल्द ही कोई ठोस निर्णय होगा।
मौके पर पहुंचे 12 सभासदों ने अपर जिलाधिकारी से न्याय करने की गुहार लगाई।