बलिया आज दिनाँक 10/11/2023 दिन शुक्रवार को धन्वन्तरि पूजा, धनतेरस एवं जंगली बाबा निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में जंगली बाबा धाम के एतिहासिक मेले में वैष्णवी पाली क्लिनिक गड़वार, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग बलिया के संयुक्त तत्वावधान में डॉ अमित कुमार (फिजीशियन एवम बाल रोग चिकित्सक) व सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण किया गया, इस शिविर में निःशुल्क श्वास जाँच (spirometry), शुगर जांच भी किया गया, इस चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मरीजों को दवा वितरण किया गया! यह शिविर पिछ्ले आठ सालो से इस स्थान पर प्रत्येक धनतेरस के दिन जंगली बाबा मेले में डॉ अमित कुमार द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें दूर दूर के मरीज़ आकर अपना निःशुल्क इलाज कराते हैं ! डॉ अमित के अनुसार यह शिविर आगे के वर्षो में भी लगता रहेगा!
इसी क्रम में चिकित्साधिकारी डॉ पंकज ओझा द्वारा डेंगू ,मलेरिया,फाइलेरिया आदि संचारी रोगों पर विस्तार से जागरूक किया गया। मच्छरों व संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई,मच्छर दानी के प्रयोग,पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने,जल जमाव न होने देने,समय से जांच इलाज कराने हेतु आम जन मानस को प्रेरित किया गया,हाथ धोने,पानी उबाल कर पीने,बाहर की खाद्य सामग्रियों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान धनंजय तिवारी, अरशद, अजीत गुप्ता, राजू यादव, ओझा जी जेबी पैथोलॉजी ,मनीष सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।