स्वतंत्र भारत से अबुल फैज 
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । स्थानीय थाने के चौकी प्रभारी वरिष्ठ एस आई संजय सिंह ढोल नगाड़े के साथ न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को नेवादा में लगभग 2:30 बजे फरार अभियुक्त इरफान उर्फ करार अहमद पुत्र शमीम हैदर निवासी नेवादा के घर पहुंचते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई, उपरोक्त संबंध में जानकारी करने पर वरिष्ठ एस आई संजय सिंह ने बताया कि इरफान के ऊपर 82 की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार मु.अ.स.348/23 धारा 363,366,342 पासको के तहत की गई है जिसने एक नाबालिक बालिका को लेकर फरार हो गया है। खबर है कि इरफान अहमद कई पुत्र एवं पुत्री का अधेड़ शादीशुदा है, नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने जाल में पास कर उसे लेकर कहीं फरार चल रहा है, जिसको पुलिस कई बार दबाव बनाई, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार है, न तो वह लड़की को परिजनों के हवाले किया, और न ही थाने पर आकर उपस्थित हुआ जिसको ध्यान में रखकर श्रीमान न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को 82 कि कार्रवाई सुनिश्चित किया गया उक्त नोटिस चस्पा की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है ।