रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय
मुहम्मदाबाद गाजीपुर। धनतेरस को लेकर जनपद एवं आसपास के कॉन्वेंट स्कूलों में रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।इसके अंतर्गत जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित मार्टिंस चिल्ड्रेन स्कूल में भी रंगोली की प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें विजेता छात्रों को मेडल भी प्रदान किए गए।
बताया जाता है कि मुहम्मदाबाद नगर पालिका अंतर्गत मार्टिंस चिल्ड्रेन एकेडमी मोहम्मदाबाद में दीपावली के पावन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लॉयन , टाइगर, लेपर्ड और पैंथर हाउस के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर रंगोली बनाई। निर्णायक मंडल द्वारा टाइगर हाउस को प्रथम , लॉयन और पैंथर हाउस को संयुक्त रूप से द्वितीय और लेपर्ड हाउस को तृतीय घोषित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने सभी छात्र, छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजर द्वारिका पांडेय, प्रधानाचार्य, सभी अध्यापक , कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस संबंध की जानकारी और विद्यालय के प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल ने दी।