स्वतंत्र भारत फूलपुर से मोहम्मद अकलेन की रिपोर्ट 
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर लार्ड बुद्धा इंटर नेशनल पब्लिक ट्रस्ट चमावाँ द्वारा संचालित मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र चमावाँ फूलपुर में दीपावली के पर्व पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार के द्वारा बच्चों को स्वेटर और कपड़ो के साथ ही साथ मिष्ठान, फल और उपहार देकर बच्चों के साथ दिवाली मनाई, एवं सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कोतवाल ने कहा श्रद्धा और उल्लास के पर्व पर गरीबों को दी जाने वाली मदद कभी बेकार नहीं जाती है। इस अवसर पर प्रबंधक सिकंदर प्रसाद कुशवाहा, सचिव धरती मौर्या, समन्यवक संध्या यादव, प्रधानाचार्य जेके गौतम, रजनीशसिंह, पतिराम, रविन्द्र, वीरेंद्र, खुशबू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, कुलदीप, नागेंद्र, शकुंतला देवी, वसुंधरा, दीपाली, राजेश, नागेन्द्र आदि उपस्थित थे ।