स्वतंत्र भारत माहुल से श्याम सिंह की रिपोर्ट 
माहुल (आजमगढ़)। फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण में क्षेत्रों में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को विसर्जन किया गया । इस दौरान भक्तिमय जयकारें से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा । नगर पंचायत माहुल स्थित शुक्र बाजार में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा विसर्जन का विसर्जन किया गया। क्षेत्र के पूरारामजी, समैसा फरीदपुर, निजामपुर आदि कई स्थानों पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। नगर में स्थापित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया, डीजे के धुन पर भक्त श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। विसर्जन का जुलूस माहुल के शुक्र बाजार से शुरू हुआ। शुक्र बाजार, तिराहा टैनी मोड़, शंकर जी तिराहा, बजरंग चौक, शिवाजी मेंन चौक, पूरेमाया पांडे तिराहा, सोमवारी बाजार, बैजनाथ पोखरा, शंकर मंदिर रामूगंज दखिंनगावा, होते हुए नदी में विसर्जन किया गया। लक्ष्मी गणेश पूजा समिति माहुल के द्वारा हजारों भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, अमित अग्रहरि, अतुल मोदनवाल, दीपू अग्रहरि, शिवम शर्मा, बेचू अग्रहरि, संतोष सोनी, विनय अग्रहरि, सतीश राजभर, सनी सोनी, राजू सोनकर, कमलेश अग्रहरि, विकास मौर्य आदि लोग रहे।।