Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
स्वतंत्र भारत अतरौलिया से राजेश सिंह की रिपोर्ट
आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 8:00 बजे टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई, इस अगलगी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, पकरडीहा गांव निवासी रणधीर यादव पुत्र रामकवल यादव का पलया करौदी चौराहे पर टेंट हाउस की दुकान एव गोदाम है। बीती रात दीपावली के दिन रणधीर ने अपनी दुकान एवं गोदाम का ताला खोलकर लाइट जलाया था, कुछ समय बाद उसे बंद करके घर चले आए । लगभग आधे घंटे बाद इनके गोदाम से धुंआ निकलने पर अगल-बगल के लोगों को आग लगने की शंका हुई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना फोन पर रणधीर यादव को दी, तथा मौके पर लोग पानी की पाइप लगाकर बाहर से ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग तब तक विकराल रूप पकड़ चुकी थी । टेंट हाउस के गोदाम में रखा गया लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । सूचना पर थानाध्यक्ष अतरौलिया सविंद्र राय भी मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली । पीड़ित रणधीर यादव ने बताया कि 2012 से मै टेंट हाउस का कारोबार कर रहा हूं, एवं 2014 में पलया चौराहे पर मेरा गोदाम बना था, तब से ही इसी गोदाम में अपना टेंट हाउस का सारा सामान रखता हूं । बीती रात घर के अंदर दीपावली के नाते मोमबत्ती जलाकर के घर चला गया, पता नहीं कैसे पूरे गोदाम में आग फैल गई, और हमारा लगभग 4 लाख रुपए का सामान जल गया, जिससे बड़ा नुकसान हो गया। दीपावली के दिन इस तरीके की घटना हो जाने से पीड़ित परिवार बहुत ही मायूस दिखा और दीपावली की खुशियां मातम में बदल गयी। हालांकि आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन तब तक टेंट हाउस का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।