स्वतंत्र भारत से अंजय यादव की रिपोर्ट

रौनापार ( आजमगढ़) आजमगढ़ में बड़े भाई ने छोटे भाई को शराब पीने से मना किया, इसके बाद दोनों भाईयों में गाली गलौज के बाद मारपीट होने

लगी, इस बीच उनके चाचा बचाव करने आए, जहां लाठी डंडे से उन्हें भी चोट आई, और अस्पताल लेते जाते समय मौत हो गई, इस मामले में पुलिस ने बड़े भाई व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है, और छोटे भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ।

रौनापार थाना क्षेत्र के सरधौली गड़थौली बुढ़ानपुर (केवटहिया) गांव में सोमवार की सुबह 8:30 बजे  श्रवण निषाद पुत्र लालधर निषाद, चंदा पत्नी श्रवण निषाद का श्रवण के भाई शंकर पुत्र लालधर से  शराब पीने को लेकर विवाद हो रहा था। तभी इस बीच कहा सुनी में दोनों में लाठी डंडे से मारपीट होने लगी, जिसका बीच बचाव करने गए राम पलट निषाद पुत्र सूरत निषाद उम्र 55 वर्ष मारपीट में घायल हो गए । इसके बाद घायल के परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जा रहे थे, कि रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस घर पर चले आए। घटना के बाद रौनापार पुलिस, बिलरियागंज पुलिस सीओ सगड़ी महेंद्र नाथ शुक्ला मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया, और मुकदमा पंजीकृत करने के लिए पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लिया। मृतक राम पलट निषाद घर पर ही रहता था। उसके पास संतोष, अशोक, चंद्रिका ,शैलेश चार लड़के हैं चारों घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं। पत्नी परमावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। रौनापार पुलिस ने शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आजमगढ़ भेज दिया।