रिपोर्ट / आनंद गौड़ 

सगड़ी: रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गड़थौली बुढ़नपुर केवटहिया गांव निवासी शंकर और सरवन व उनके बच्चे समय करीब 8:30 बजे दरवाजे पर ही आपस में लड़ रहे थे। लड़ते देख शंकर और सरवन के चाचा राम पलट उम्र 60 वर्ष पुत्र सूरत निषाद अपने पुत्रों के साथ मारपीट हो रहे लोगों को छुड़ाने पहुंचे। छुड़ाते समय ही शंकर और सरवन और सरवन की पत्नी चंदा लाठी से मार दी और राम पलट जमीन पर गिर पर गिरकर तड़फड़ाने लगा। मृतक के बच्चे अशोक चंद्रिका और संतोष शैलेश उसे लेकर चांदपट्टी निजी अस्पताल पहुंचते कि रास्ते में ही मौत हो गई ।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जब तक पहुंचती कि आरोपी फरार हो चुके थे। वहीं पर पुलिस ने मंगलवार को रोना पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।