लालगंज /आज़मगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर में मंगलवार को सुबह लगभग 9:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने लकडी व्यापारी आयाजुल को गोली मार कर घायल कर दिया। आयाजुल इस्लाम उम्र 52 वर्ष पुत्र मुजीब खान निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद के रहने वाले है। कस्बा लालगंज के उत्तरी क्षोर पर मिर्जा आदमपुर में लकड़ी का कारोबार कर रखा था और बगल में ही खनियरा निवासी लक्ष्मी यादव के मकान में रहता भी था । मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के लगभग अपने टाल के पास खड़ा था की लालगंज की तरफ से दो बाईकों पर चार व्यक्ति आये और रियाजुल से बैग की छिना झपटी करने लगे। छिना झपटी काफी समय तक चलने के कारण अपराधियों ने आयाजुल इस्लाम को लक्ष्य कर गोली चलाना शुरू कर दिए। गोली लगने से आयाजुल इस्लाम गिर गए गिरते ही बदमाश बैग ले कर आज़मगढ़ की तरफ भाग गए । इस्लाम के बाएं पैर के कूल्हे में दाहिने पैर के जाघ में और दाहिने हाथ में गोली लगी । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घायल आयाजुल इस्लाम को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद अयाजुल इस्लाम को आजमगढ़ सदर के लिए रेफर कर दिया गया था।घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे, प्रभारी निरीक्षक देवगांव राजीव मिश्रा, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी मौके पर पहुँच कर आस पास में लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही थी।आयाजुल इस्लाम ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नही है ।लगता है कि बैग में भारी रकम की सूचना पर अपराधी लूटने की नीयत से घटना को अंजाम दिए है जबकि बैग में मात्र चार-पाँच हजार रुपये ही थे।घटना से लोगों में दहशत बना हुआ है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.