फरिहा/ आजमगढ़:  गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर (मोतीपुर) व धरनीपुर विषया गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात दो घरों में हाथ साफ किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना के चौकी गंभीरपुर क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव में प्रकाश चंद्र राय उर्फ पम्मी राय पुत्र रामाश्रय राय के खेत में लगे इंजन को अज्ञात चोरों ने खोल ले गए इसी रात दयालपुर गांव में मेवा लाल पुत्र सुजीत के घर में घुसकर गेहूं चावल गहना नगदी समेत पुत्री के पढ़ाई के कागजात सहित लाखों का सामान उड़ा ले गए मकान मालिक को सुबह घर का दरवाजा खुला देख अवाक रह गए घर के अंदर जब गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था और घर में रखे गेहू चावल समेत पुत्री के शादी के गहने गायब मिले चोरी की जानकारी गांव वालों को हुई तो किसी ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर आकर मौका मुआयना किया मेवा लाल ने चोरी के बाबत अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाना में लिखित तहरीर दिया है।