मार्टिनगंज/आजमगढ़: फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा इब्राहिमपुर में सार्वजनिक खाद गढ्ढा व रास्ते की जमीन पर गांव के ही कुछ मनबढ़ ब्यक्तिओ ने अवैध कब्जा किया है जिसकी शिकायत गांव के रहने वाली अनीता व ग्रामीणों ने दर्जनों बार उपजिलाधिकारी फूलपुर व अन्य संबंधित अधिकारियों से की जहां नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखापाल, कानूनगो ने अस्थली निरीक्षण व उक्त गाटा 197,192 व 198 के रकबा का सीमांकन कर चिन्हित किया वहीं एसडीएम ने लेखपाल को अवैध कब्जा हटाने व अवैध कब्जादरों पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य कार्यवाही करने का लिखित आदेश भी करीब 20 दिन पहले किया परंतु क्षेत्रीय लेखपाल रामप्रवेश ने न ही अभी तक सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवा पाए और न ही अभी तक अवैध कब्जादरों पर मुकदमा दर्ज कराई ।अब ध्यान देने योग्य बात यह है की जब राजस्व अधिकारी अपनी सरकारी जमीन 132 लैंड नही सुरक्षित कर पा रहे है तो आप जनता के जमीन क्या करेंगे।
वहीं आज शिकायत कर्ता व अन्य ग्रामीणों ने लेखपाल रामप्रवेश पर अवैध कब्जादारो से मिलीभगत कर प्रकरण में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए आजमगढ़ जिलाधिकारी व आजमगढ़ मंडलायुक्त मनीष चौहान को प्राथना पत्र सौंपत हुए फोन के माध्यम से सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी दी जिसपर आजमगढ़ डीएम विशाल भारद्वाज ने अपर जिलाधिकारी को जांच कर कार्यवायी करने का निर्देश दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.