फरिहा/ आजमगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना चाहती है और उसके लिए अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को लगातार निर्देशित कर रही है । कि अपराधी पुलिस के खौफ से दूर रहे ,इसके लिये जनपद आजमगढ़ के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य लगातार अपने अधीनस्थों को मीटिंग करके कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं । लेकिन सरकार की मंशा पर पानी फेर रही है गंभीरपुर थाना की पुलिस । जिसका जीता जागता उदाहरण गंभीरपुर थाने की पुलिस में देखने को मिल रहा है । गंभीरपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन गुप्ता व सिपाही शुभम सिंह अपराधियों के साथ संबंध बनाने व अपराधियों के परिवार के साथ फोटो खिंचवाने एवं वीडियो बनवाने में मशगूल है। वही हल्का के सिपाही महेंद्र की भी संलिप्तता हमेशा अपराधियों के साथ बनी रहती है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहें है। और अपराधी थाना चलाने का कार्य कर रहेे हैं ।

आपको बताते दे कि गम्भीरपुर थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मदन गुप्ता अपने एक सिपाही के साथ दीपावली के पर्व पर गम्भीरपुर थाने के मंगरावां गांव निवासी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति जो मारपीट व अन्य कई घटनाओं में वांक्षित है, जिसके ऊपर कई मुकदमें व गैंगस्टर लगे है उनके साथ गंभीरपुर थाना के सिपाही व SSI मदनलाल गुप्ता पार्टी कर रहें है, और फ़ोटो खिंचवा कर वाहवाही लूट रहे है।
इस संबंध में SSI मदनलाल गुप्ता से जब बात किया गया  तो उन्होंने बताया कि इस तरह की उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है दीपावली के दिन क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान फोटो किसी ने खींच लिया हो अलग बात है।
लेकिन मेरी मंशा किसी अपराधी के साथ फोटो खिंचवाने की नहीं है।
वहीं क्षेत्र में लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही अपराधी और अपराधी के परिवार के साथ फोटो खिंचवा रही है तो आम जनता का कहां तक विश्वास पुलिस के प्रति रहेगा l क्षेत्र में पुलिस के प्रति लोगों में अच्छा खासा आक्रोश पैदा है l