सगड़ी: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना बुजुर्ग चट्टी पर ट्रैक्टर से गिरकर भट्ठा मजदूर की मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार झारखंड प्रदेश के जिला गुमला थाना भरनों,अमुलिया गांव निवासी रंजीत उरांव पुत्र खोरे उरांव उम्र 22 वर्ष रणधीर सिंह पुत्र शेषनाथ निवासी सिसड़ी पोस्ट हरैया के भट्ठे पर अपने अन्य गांव के मजदूरों के साथ कार्यकर्ता था जो सोमवार की शाम को मुन्ना राय के भट्ठे पर समुद्रपुर गया हुआ था वापस भोपतपुर भट्ठा पर आते समय शाम को लगभग 5:00 बजे ट्रैक्टर ट्राली से पैर फिसल कर भुवना बुजुर्ग चट्टी पर गिर गया जिससे मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई वहीं सूचना पर पहुंचे जीयनपुर एस एस आई देवेंद्र सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया गांव के दशरथ उरांव पुत्र भोला उरांव में जीयनपुर पुलिस को पंचनामा के बाद इत्तेफाकिया की सूचना दी इत्तेफाकिया दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।