(फूलपुर) आजमगढ़ । पीड़िता को एक महिला ने अपने घर बुलाकर नींद की गोली दिया, इसके बाद अपने परिचित लालचन्द को अपने घर बुलाकर पीड़िता के साथ जबदस्ती दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने अभियुक्ता सोनू पुत्री बाबूलाल साकिन खानजहाँपुर को खानजहाँपुर तिराहे से फूलपुर पुलिस ने समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्ता को जेल भेज दिया । जानकारी के मुताबिक दिनांक 10.09.2023 को दुष्कर्म पीड़िता द्वारा फूलपुर थाना पर शिकायत किया गया कि सोनू पुत्री बाबूलाल ग्राम खान्जहापुर थाना फूलपुर ने वादिनी को अपने घर बुलायी, और हमें नींद की गोली देकर लालचन्द को अपने घर बुला लिया, तथा लालचन्द ने हमारे साथ जबदस्ती दुष्कर्म किया तथा घर वालो को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया, जिसके आधार पर थाना फूलपुर मु0अ0सं0 391/2023 धारा 376,328,506 भादवि व 4(2) पाक्सो एक्ट बनाम. लालचन्द पुत्र उदयराज निवासी सैदपुर थाना फूलपुर व सोनू पुत्री बाबूलाल ग्राम खान्जहापुर थाना फूलपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी ।