स्वतंत्र भारत से राजेश सिंह की रिपोर्ट
(अतरौलिया) आजमगढ़ । छठ महापर्व के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध देने के लिए घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा, बता दें कि नगर पंचायत व आसपास में रविवार को पुत्रों उपासना के लिए आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख पोखरो पर व्रती महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पर्व को लेकर जलाशयों में भारी भीड़ रही । डाला छठ के अवसर पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्थ दिया, तो वही हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर व्रती महिलाओं का हौसला बढ़ाया। 36 घंटे के इस महापर्व पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।खरना के साथ शुरू होने वाला 36 घंटे का यह महापर्व नगर पंचायत में प्रमुख पोखरों पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, वही व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिए नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी लगे रहे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को पानी में सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा था, सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया सविंद्र राय उपनिरीक्षक प्रभात पाठक व पुलिस कर्मी मौजूद रहकर सभी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रक्खे, वही राजनैतिक दलों के लोग भी पहुचे, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, प्रमुख चंद्रशेखर यादव, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, भाजपा नेता नीरज तिवारी, संदीप पांडेय, मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्रती महिलाओं ने देर शाम आस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध दिया ततपश्चात सुबह को उदीयमान सूर्य को अर्थ देगी। क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव ने  क्षेत्र के समस्त व्रती महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि यह व्रत बहुत ही कठिन व्रत होता है जो व्रती महिलाएं अपने पुत्र की प्राप्ति और पति के दीर्घायु होने के लिए रखती है। इसे लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमलोग पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी समाजवादी लोग व्रती माताओ और बहनों का आशीर्वाद लेने आए हैं, और उनके लिए मंगल कामना करते हैं।