स्वतंत्र भारत से श्याम सिंह की रिपोर्ट

माहुल(आजमगढ़) । आस्था का महापर्व डाला छठ पर अस्तांचल भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने परिवार के सुख समृद्धि, पुत्र के लम्बी आयु, सुहाग के रक्षा के लिए अर्ध्य दिया। माहुल नगर के काली चौरा मन्दिर के पोखरा और बरामदपुर के मंजुसा (मझुई) नदी पर आस्था का सैलाब देखा गया। ब्रती महिलाएं अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया। दोनों पूजा स्थानों पर छठी मईया के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पूजा स्थल पर मेला जैसा दृश्य रहा। पूजा आयोजक मण्डल पूरी तैयारी के साथ लगा रहा। महिला पुलिस के साथ सतर्कता के साथ पुलिस प्रसाशन लगी रही। इस अवसर पर हरिकेश गुप्ता, संतोष सिंह, रामपाल सिंह, अश्वनी, चन्दन सिंह, शीतला उपाध्याय, दिव्यांश, हिमांशु सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।। इसी प्रकार जीयनपुर बाजार, अजमतगढ़ बाजार, लाटघाट बाजार, रौनापार, चांदपट्टी, बिलरियागंज, महाराजगंज, कप्तानगंज, अतरौलिया, बुढ़नपुर, अहरौला, पवई, फूलपुर, फरिहा बाजार सहित पूरे जनपद में आस्था का महापर्व डाला छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है । सोमवार की सुबह प्रति महिलाएं सूर्य देवता को अर्घ्य देंगी ।