Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
स्वतंत्र भारत से पंकज पांडे की रिपोर्ट
(फरिहा) आजमगढ़ । लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर अस्तांचल भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने परिवार सुख समृद्धि, पुत्र के लम्बी आयु, सुहाग के सलामती के लिए अर्ध्य दिया। फरिहा में असिलपुर बघौरा इनामपुर, उम्मा के पूरा,बड़ा गांव हुसामपुर, मैनपारपुर , फत्तनपुर आदि, स्थानों पर व्यवस्था की गई।अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया गया। सब स्थानों पर भगवान भास्कर की पूजा की गई। इस अवसर पर पूजा स्थल पर मेला सा दृश्य बना रहा। पूजा स्थलों पर प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा रहा। प्रशासन महिला पुलिस के साथ सतर्कता के साथ लगी रही।उपजिला अधिकारी निजामाबाद संत रंजन दलबल के साथ सब स्थानों का निरीक्षण किया। और लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।