पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने छठ व्रती महिलाओं से हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद , कोइरिया पोखर का भ्रमण कर वर्तमान चेयरमैन पर उठाए ….

रिपोर्ट / आनंद गौड़
सगडी़ /आजमगढ़ : नगर पंचायत जीयनपुर के कोइरिया पोखरे पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती महिलाओं ने धूमधाम से छठ का विधि विधान से पूजन कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। वही कोरिया पोखरे पर व्रती महिलाओं से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया और हाल-चाल जाना एवं कोरिया पोखरे का भ्रमण कर सभी छठ व्रती महिलाओं से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया | वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने कोरिया पोखरे की दैनीय दशा पर उठाए सवाल कहा जिस तरीके से हमारे कार्यकाल में कोरिया पोखरा जगमगाता था और जिस तरीके से छठ पूजा होती थी अब वह नहीं दिखाई दे रहा है । हमारे कार्यकाल में छठ व्रती महिलाएं धूमधाम से छठ पूजन करती थी और पूरा कोरिया पोखरा छठ पर्व पर जगमगाता रहता था लेकिन इस बार कोरिया पोखरे की दशा बिल्कुल दैनीय है वही मेरे कार्यकाल में कोरिया पोखरे पर जो लाइटे लगी थी उसे वर्तमान चेयरमैन के द्वारा निकाल दी गई हैं नगर पंचायत जीयनपुर में तरह-तरह की चर्चा है कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि ” चेयरमैन है भी की नहीं ” ना महक रहे है ना बस्सा रहे है ” । अब जिन लोगों ने उन्हें नगर पंचायत जीयनपुर का चेयरमैन बनाया है अब वही उनका हाल जाने ।