स्वतंत्र भारत से विनय शंकर राय की रिपोर्ट

लालगंज (आज़मगढ़ ) स्थानीय नगर सहित आसपास के गांवों में रविवार की शाम को अस्तलाचल सूर्य व सोमवार को प्रातः उदीयमान सूर्य को अर्ध दे कर ब्रती महिलाओं ने परिवार के सुख समृद्धि, पुत्र के लम्बी आयु, सुहाग के रक्षा के लिए कामना की, बता दें कि आस्था का पर्व छठ को बड़े ही आस्था व उल्लास से मनाया गया, इस अवसर पर जलाशयों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे मेले जैसा दृश्य हो गया था। आस्था के पर्व छठ पर ब्रती महिलाओं की आस्था को देखते हुए प्रत्येक वर्ष ब्रती महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है ।स्थानीय नगर में नगर पंचायत द्वारा हनुमानगढ़ी पोखरे व घमड़िया पोखरे पर विशेष साफ सफाई कर लाइट की व्यवस्था किया गया था ।रविवार की शाम को ब्रती महिलाएं अपने परिजनों संग छठ मईया का गीत गाते हुए गाजा-बाजा के साथ जलाशय में पहुँच कर अस्तलाचलगामी सूर्य को अर्ध दे कर मंगल की कामना की पुनः सोमवार को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध दे कर मंगल की कामना किया । इस अवसर पर जलाशयों पर काफी भीड़ लगी थी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों द्वारा निःशुल्क दूध व चाय का बितरण किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि शरद यादव, जगदीश सोनकर सभासद, फौजदार सोनकर सभासद, राहुल जायसवाल सभासद, जिला प्रचारक अवनीश, सूर्यप्रभात ,उत्कर्ष, दिब्यशीष, आदित्य,कपीस, अमन, बृजेश, कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित कई अन्य लोग जलाशयों पर उपस्थित हो कर व्यवस्था में लगे रहे । शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुबंशी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ जलाशयों पर भ्रमण कर रहे थे ।आस्था का पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया ।