रिपोर्ट : आनंद गौड़
सगडी़ /आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में के एन सिंह महिला महाविद्यालय पर समारोह पूर्वक भाजपा नेता ने 263 छात्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिले।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में 11:00 बजे के एन सिंह महिला महाविद्यालय पर समारोह पूर्वक स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर शुभारंभ किया वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया इस दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय से नामांकित बीए बीएससी अंतिम वर्ष के छात्राओं को 177 स्मार्टफोन तो वही महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के नामांकित बीए बीएससी के 86 छात्राओं को क्रमशः कुल 263 स्मार्टफोन वितरित किए गए इस दौरान भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को स्मार्ट फोन मिलने से आधुनिक तकनीक व शिक्षा में और आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है तो वहीं प्रबंध निदेशक डॉक्टर सर्वेंद्र बहादुर सिंह ने शासन द्वारा स्मार्टफोन छात्राओं को मिलने पर बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे छात्राओं ने स्मार्टफोन मिलने पर खुशी का इजहार किया इस दौरान मुख्य रूप से प्राचार्य डॉक्टर गोविंद तिवारी, सुषमा शुक्ला, अजय यादव, रामा, दीपक,नागेंद्र यादव सहित महाविद्यालय के शिक्षक व समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।