माहुल (आजमगढ़)। अहरौला क्षेत्र में सोमवार को मतलूबपुर छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लॉक कर्मियों और सफाई कर्मियों पर घाटों की साफ सफाई न करने का आरोप लगाया, और विरोध प्रदर्शन किया। समिति के लोगों ने बताया कि लगातार घाटों की साफ सफाई के लिए ब्लॉक पर सूचना भी दी गई थी, लेकिन समिति का आरोप है की घाटों की साफ सफाई नहीं की गई। इस दौरान छठ पूजा को देखते हुए हफ्तों से लोगों ने श्रमदान कर और ब्लॉक से सफाई कर्मियों के सहयोग से घाटों, तालाबों सहित अन्य पूजा स्थल की जगह पर साफ सफाई का कार्य किया गया, जिससे छठ की व्रती महिलाओं को कोई असुविधा न हो, और वह पूजा घाटों तक ठीक-ठाक से पहुंचकर छठ मैया की पूजा कर सके । छठ पूजा समिति के मतलूबपुर के आनंद गुप्ता, राम जन्म गुप्ता, अंबिका, अशोक, लल्लू, संजय, मन्नी, मंगरु, राकेश, आदि पूजा समिति के लोगों का कहना है कि उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों को साफ सफाई के लिए अवगत कराया था एक दिन सफाई कर्मी आये और कोरम पूरा कर फोटो लेकर चले गए और जब साफ सफाई नहीं की गई तो समिति के लोगों ने अपने खुद व मजदूर लगाकर घाटों की साफ सफाई कराई ।इस संबंध में एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया था, अगर घाटों की साफ सफाई में लापरवाही की गई है तो ड्यूटी मे रहे सफाई कर्मियों से जबाब तलब कर जानकारी ली जाएगी