Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मार्टिनगंज (आजमगढ़)। आस्था का महापर्व डाला छठ पर अस्तांचल भगवान भास्कर को व्रती महिलाओं ने परिवार के सुख समृद्धि, पुत्र के लम्बी आयु, सुहाग के रक्षा के लिए अर्ध्य दिया। वही मार्टिनगंज तहसील के जखावाँ गांव में हर साल की तरह इस बार भी बहोत धूम धाम से बाजे गाजे के साथ जखावाँ गांव में स्थित पोखरा पर मनाया गया वही इसी तरह जगह जगह पर बहोत श्रद्धा भाव से व्रत को मनाया गया और वही आस्था का सैलाब देखा गया। ब्रती महिलाएं अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया। पूजा स्थानों पर छठी मईया के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान पूजा स्थल पर मेला जैसा दृश्य । पूजा आयोजक मण्डल पूरी तैयारी के साथ लगा रहा। साथ सतर्कता के साथ पुलिस प्रसाशन लगी रही इसके संयोजक प्रवेश यादव संदीप यादव शैलेश राजभर रहे ।