Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
स्वतंत्र भारत से आनंद गौड़ की रिपोर्ट
(सगड़़ी) । सगड़ी तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदियों और सरोवरो पर छठ पर्व पर सोमवार की सुबह उगते सूर्य को व्रती महिलाओं ने अर्घ दिया, तो वहीं उपजिला अधिकारी सगड़ी ने क्षेत्राधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ किया निरीक्षण। जानकारी के अनुसार सोमवार को सरोवरों व नदियों के तट पर सुबह 3:00 बजे से ही व्रती महिलाओं व उनके परिजनों द्वारा सर पर दौरी रखकर सरोवरों की तरफ कदम बढ़ गए। जहां लोगों की अपार भीड़ जुट गई इस दौरान व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया वहीं पोखरे पर उत्सव जैसा माहौल रहा सुबह-सुबह गजा-बजा के साथ छठ पर्व पर धूमधाम के साथ अजमतगढ़ व जीयनपुर कोइरियापार पोखरों पर पानी अधिक होने के बावजूद जगह-जगह बैरिकेडिंग कर के खतरे का सिंबल लगा दिया गया था। एवं महिला पुलिस व पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात रही एवं अधिकारियों के निर्देश पर गोताखोर और इलेक्ट्रीशियन भी मौजूद रहे सोमवार की सुबह उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव के साथ छठ पर्व पर व्यवस्था व साफ सफाई के साथ सुरक्षा का निरीक्षण किया।
तो अजमतगढ़ के गोगा साह भीखी साह पोखरा, झारखंडी महादेव मंदिर,पोखरा की बावड़ी पक्की बावड़ी,ताल सलोना पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया घाघरा एवं छोटी सरजू के तट पर महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। क्षेत्र के
कसड़ा आईमा,मुस्लिमपुर, अंजान शहीद,बाजार गोसाईं, चांदपट्टी,लाटघाट,जमसर,रामगढ़ सहित सगड़ी तहसील क्षेत्र में छठ पर्व धूमधाम व शांति पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल विवेक पांडेय, जीयनपुर अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव,नगर पंचायत अजमतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय साहनी अधिशासी अधिकारी अमित यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व जीयनपुर व अदमतगढ़ नगर क्षेत्र के निवासी मौजूद रहे।