रिपोर्ट, शिवम सिंह 
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद निवाशी रामचेत यादव की इलाज के दौरान मौत वहीं परिजनों ने बताया की गत दिवस 8 नवंबर को रामचेत यादव घरेलू समान खरीदने स्थानीय चौक हैदराबाद गए थे तभी सरायमीर के तरफ से तीव्र गति में आ रही टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चमचेत बुरी तरह घायल हो गए थे जिसे  परिजनों व ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने कहा की रामचेत के बाएं पैर की हड्डी टूटी है और सर में ज्यादा चोट है इस लिए इन्हे बड़े है इन्हे बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया जिसे परिजन इलाज हेतु लखनऊ ले जा रहे थे की रास्ते में ही रामचेत दम तोड दिए वहीं मृतक के पुत्र दिनेश ने कहा की टेम्पो चालक मोहम्मद आबू फैज पुत्र अफसार जो दीदारगंज थाना क्षेत्र के ही महुवारा खुर्द का निवाशी है जिसके खिलाफ दीदारगंज थाना में कल ही प्राथना पत्र दे दिया था वही थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के परिजनों के प्राथना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया आगे करवाई की जा रही है