आजमगढ़ । चाइल्ड लाइन ने बालक जैद खान व अभिनव गुप्ता को उनके माता-पिता से मिलने का कार्य किया, अपने-अपने बच्चों को पाकर के अभिभावक काफी खुश नजर आ रहे थे, बता दें कि 1098 के माध्यम से बालक जैद खान पुत्र जावेद खान, बिहार निवासी एवम 4.8.2024 को अभिनव गुप्ता पुत्र महेश गुप्ता लखनऊ निवासी को रेलवे स्टेशन आजमगढ़ से आरपीएफ द्वारा चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर अनुराग राम को सुपुर्द किया गया था, इसके बाद चाईल्ड लाइन की टीम द्वारा इन बच्चे का मेडिकल करा कर के इनको चाइल्ड लाइन कार्यालय में रखा गया, उसके उपरांत बच्चों की काउंसलिंग की गई, तब बच्चों से उनके अभिभावकों का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ, उस नंबर से उनके पिता से संपर्क कर, उन्हें कहा गया कि आप अपने और बच्चों के समस्त अभिलेख के साथ चाइल्डलाइन कार्यालय पहुंचे। 4.8 24 को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के आदेश के क्रम में बच्चों के पिता जावेद खान और महेश गुप्ता चाइल्ड हेल्पलाइन आजमगढ़ में बालक का सुपुर्दगी लेने हेतु उपस्थित हुए। बालक व उसके पिता का परामर्श लिया गया। इसके बाद बालक व उसके परिजन को अध्यक्ष/सदस्य न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष / सदस्यो के द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 आदर्श नियमावली 2016 के अनुपालन में सर्वोत्तम बाल हित के दृष्टिगत के द्वारा बालक को उसके परिजन को सुपुर्द कराया गया। अभिभावक को अपने बच्चे को स्वस्थ रूप से देखते हुए काफी प्रसन्नता हुई, और और बालक को भी अपने अभिभावक को देखते ही चेहरे पर खुशी आ गई। बालक के अभिभावक ने जिला अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सी डब्ल्यू सी सदस्य अध्यक्ष और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया। चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा अध्यक्ष व सदस्य का आभार व्यक्त किया गया, कि बालक सकुशल अपने परिजनों के पास चला गया ।