Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(मार्टिनगंज) स्थानीय विकास खंड के क्षेत्र के कुर्थुवां गांव में पंचायत के उपचुनाव में अतुल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुशीला यादव पत्नी विनोद यादव को 359 मतों से पराजित किया है । पंचायत चुनाव में कुल 1064 मत पड़े थे, जिसमें अतुल सिंह पुत्र राजेंद्र को 697 मत एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुशीला को 338 मत प्राप्त हुए थे, और 29 खराब पाए गए थे, वहीं पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई । बताते चलें की गत माह पूर्व कुर्थुवा के प्रधान शिवा सिंह की रोड ऐक्सिडेंट में घायल होने से हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । जिसके चलते प्रधान का मत रिक्त पड़ा हुआ था ।