Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(फूलपुर) आजमगढ़ । शुक्रवार को काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी महोत्सव धूमधाम से ब्लाक सभागार में मनाया गया। इस दौरान शहीदों की याद में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव एवं खंड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्यामसुंदर यादव के पौत्र शिक्षक शैलेश यादव को अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत किया। काकोरी ट्रेन ऐक्शन के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर शहीदों की याद में मेज़वा फूलपुर और ऊदपुर के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देश भक्ति प्रस्तुत कार्यक्रम देख लोग रोमांचित हो गए। इसी प्रकार
शहीद स्मारक स्थल फूलपुर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।जहां ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव और खंड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने शहीदों की जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चों द्वारा काकोरी कांड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहीदों को याद किया। और काकोरी काण्ड हुआ क्यों था के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर लेखाकर राज कुमार, प्रधान शाबिर, चन्द्रभान यादव, विनोद यादव, अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।