(अतरौलिया) आजमगढ़ । उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव व जेई संदीप यादव के संयुक्त नेतृत्व में नगर पंचायत में हाई लास लाइन को देखते हुए विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके क्रम में लोगों के घरों पर लगे मीटर को जांचा गया। मीटर में अत्यधिक भार की दशा में कई घरों पर क्षमता वृद्धि की गई, साथ ही साथ विद्युत बकायदाओं से राजस्व वसूली भी की गई, जिसे लेकर पूरे नगर पंचायत में हड़कंप मचा रहा। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जितने भी हमारे हाई लॉस फीडर हैं उन पर हम लोग लगातार चेकिंग अभियान चलाएं। अगर कोई विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। जो नेवर पेड़ बकायेदार है जो कभी भी अपना बिजली बिल भुगतान नहीं किए हैं उनसे बिजली बिल का भुगतान कराया जाय। कुछ बकायेदार जो 40 हज़ार से ऊपर के बकायेदार हैं कई बार नोटिस के बावजूद भी बकाया बिजली बिल भुगतान नहीं किया उनके विद्युत कनेक्शन का काटा गया है। लगभग ₹100000 की धनराशि वसूली गई है यह चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।