(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय क्षेत्र के पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित डीएलएड के परीक्षा का  उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर राजीव कुमार बैठा एव क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण किया । पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज मे निरीक्षण के दौरान बिजली नहीं होने के चलते पंखे बंद होने पर उन्होंने प्रधानाचार्य अरुण सिंह को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने को कहा, तो परीक्षा में सुचिता बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी कीमत पर नकल ना हो पाए । यह जिम्मेदारी प्रधानाचार्य के साथ-साथ समस्त कक्ष निरीक्षकों की है। इसके साथ ही साथ विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उप जिलाधिकारी ने बारीकी से देखा । उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से दूर कुछ विशेष विद्यालयों में ही ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, इसलिए ऐसे परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी परीक्षार्थियों को ना हो सके। उनके साथ क्षेत्राधिकारी बुढनपुर किरण पाल सिंह भी मौजूद रहे ।