Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(अतरौलिया) आजमगढ़ । नाग पंचमी के अवसर पर होने वाली पुरानी परंपराओं एवं खेलों को जहां एकदम से लगभग भुला दिया गया है । वहीं पर पुरानी परंपरा को अतरौलिया परमेश्वरपुर के ग्रामीण आज भी बखूबी निभा रहे हैं । इस मौके पर सभी ग्रामवासी गांव में स्थित बाग में इकट्ठा होकर के कबड्डी खेलते हैं और कुश्ती लड़ते हैं । इस अवसर पर ग्रामीण संजय मिश्रा भालू ने कहा कि हमारे पूर्वजों की परंपरा है, आज के दिन कुश्ती एवं कबड्डी ऊंची कूद आदि का आयोजन होता है, और वहीं पर गांव के सभी सम्मानित लोग इकट्ठा होकर भाईचारे का संदेश देते हुए एक इस आयोजन को सफल बनाते हैं और इस मौके पर गब्बर यादव पूर्व प्रधान राधेश्याम सिंह रामफेर, पिंटू यादव, सुभाष यादव, गुड्डू यादव, अवधेश यादव, छोटू यादव, युवराज यादव, शैलेंद्र सिंह, रामकेश यादव, रामचरण यादव, राम बहादुर यादव और सभी ग्रामीण उपस्थित थे।