Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
आजमगढ़)। स्थानीय नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में काकोरी प्रतिरोध शताब्दी वर्ष के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काकोरी काण्ड में शामिल स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों को याद किया गया। लोगो ने शहीद स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र ने कहा कि आज देश काकोरी प्रतिरोध शताब्दी वर्ष मना रहा । आज से सौ वर्ष पूर्व चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, असफाकुल्लाह खान, राजेंद्र प्रसाद लहरी आदि क्रांतिकारियों ने काकोरी में अग्रेजों द्वारा संचालित ट्रेन लूट की घटना को अंजाम देकर स्वतंत्रता आंदोलन में नई ऊर्जा का संचार किया था । यह कांड युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमे साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत सुंदर भारत के संकल्प को पूरा करना होगा तभी हम और हमारा वातावरण स्वच्छ होगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला मौर्य, प्रभाकर यादव, नीरज मौर्य, नजरे आलम आदि रहे।