आजमगढ़ । स्थानीय विकासखंड सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 71 लोगो ने अपने आवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें से लगभग 30 लोगों को मौके पर ही दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर उपलब्ध कराया गया। इस शिविर का आयोजन दिव्यांगजन विभाग द्वारा आयोजित कराया गया था। समाज कल्याण सुपरवाइजर चंदन कुमार ने बताया कि 71 लोगों ने इस शिविर में अपने आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें से 21 दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिव्यांग उपकरण भी उपलब्ध कराया गया है शेष लोगों को जल्द ही दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा इसके अलावा प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को प्रमाण पत्र उनकी दिव्यांगता के आधार पर उपलब्ध कराया गया है जो लोग बचे हैं उनको भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उनको भी शासन की सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस मौके पर दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।