(मार्टीनगंज)आजमगढ़ । विकासखंड मार्टीनगंज अंतर्गत न्यू मॉडर्न तिलकधारी इंटर कॉलेज के बच्चों ने आज संकल्पित होकर के अपने-अपने घर  के आसपास के लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पेड़ लगाने से होने वाले फायदे और न लगने से होने वाले नुकसान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया 9 अगस्त को भारतीय पर्यावरण दिवस घोषित किए जाने के लिए सरकार से   पेड़ लगाकर के आग्रह का विषय बनाएंगे कि इस दिन को   भारतीय पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाए इसके लिए बच्चे जन-जन तक इस सूचना को पहुंचाने का काम करेंगे की पर्यावरण अगर सुरक्षित है तभी आने वाले समय में हम तथा  लोगों का जीवन सुरक्षित रहेगा अनेक बीमारियों और आपदाओं को रोकना है तो हर व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम पांच पेड़ लगाने होंगे ।इस अवसर पर प्रबंधक त्रिभुवन सिंह, प्रधानाचार्य सुमन सिंह, बच्चों के साथ साथ आलोक चतुर्वेद ,ज्योति सिंह ,नरेंद्र बिंद, शरद सिंह  पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।