आजमगढ़ । ग्राम पंचायत कादीपुर में काकोरी ट्रेन के एक्शन शताब्दी दिवस मनाया गया । इस दौरान अमृत सरोवर का प्रभात फेरी किया गया । रजादेपुर मठ के महंत शिव सागर भारती ने कहा कि काकोरी कांड आज से 100 वर्ष पहले घटी वो घटना है, जिसने अंग्रेजी सरकार को हिलाकर रख दिया दिया था। हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेज सरकार का खजाना ले जा रही एक ट्रेन को काकोरी स्टेशन पर लूट लिया था। इस घटना को अब एक शताब्दी बीत चुकी है, पर यह घटना इतिहास में दर्ज हो गई, और आज भी इसे गर्व से याद किया जाता है । इस मौके पर सुभाष राम, देवनाथ प्रधान, अरविंद नायक, दीपक उपाध्याय, सन्तोष नायक व विद्यालय के बच्चे सहित सभी ग्राम के लोग उपस्थित रहे ।