(अतरौलिया) आजमगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में तेज बारिश की वजह से हो रहे जल जमाव की बार-बार शिकायतों के बाद नगर प्रशासन जागा और आज यानी शनिवार को सीवर टैंक के माध्यम से नालो की साफ सफाई की गई । जिससे नगर पंचायत वासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिले। बीते दिनों हुई तेज बारिश में नगर पंचायत के लोहिया नगर वार्ड में काफी जल जमाव हो रहा था, जिसकी स्थानीय लोगों ने अधिशासी अधिकारी से शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्र द्वारा नगर कर्मचारीयो व सीवर टैंक मंगवाकर वार्ड नंबर 4 के नालों की सफाई की गई, जिससे जल जमाव की समस्या ना हो। स्थानीय निवासी महेश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश में वार्ड नंबर 4 लोहिया नगर में लोगों के घरों तक जल जमाव हो गया था, वही प्राथमिक, जूनियर से लेकर इंटर कॉलेज तक इसी मार्ग पर है जिससे बच्चो व अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । अधिशासी अधिकारी से शिकायत के बाद नगर प्रशासन द्वारा आज सीवर टैंक मंगवाकर उसे साफ कराया गया जिससे आगे बरसात के मौसम में जल जमाव की समस्या से लोगों को छुटकारा मिल सके। नालों की सफाई होने से लोहिया नगर वार्ड के लोगों को राहत महसूस हुई।सफाई नायक जयनारायण, शमशाद, लाल मोहम्मद, अली अहमद, समसुमदुद्दीन, इशहक, बेलाल, जावेद, प्रमोद आदि लोग उपस्थित रहे ।