(मुबारकपुर) आजमगढ़ । कमाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर सराय हाजी ग्राम निवासी एक युवक की महाराष्ट्र में सोमवार को सुबह 6 बजे सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पाकर घर पर परिजनों में कोहरा मच गया । घर से चार-पांच महीना पहले कमाने के लिए महाराष्ट्र के अंधेरी में गया हुआ था, वह वहां पर रह करके ट्रेलर चलने का काम करता था। मुबारकपुर क्षेत्र के नूरपुर सारी हाजी ग्राम निवासी गणेश गणेश यादव 30 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय विक्रम यादव की महाराष्ट्र के मुंबई क्षेत्र के अंधेरी में सड़क हादसे में मौत हो गई है । जैसे ही यह सूचना परिजनों को मिली घर पर माता लालमति देवी चींख मार कर रोने लगी । घर पर अचानक माहौल गमगीन हो गया, परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक अविवाहित और चार भाई में दूसरे नंबर पर था, सूचना पाकर लोग शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए घर पर पहुंचने लगे ।