आजमगढ़ । बुढ़नपुर चौक पर यस के एजेंसीज द्वारा वोल्टास शोरूम का शुभारंभ मंगलवार को कंपनी के रीजनल मैनेजर अजय दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया। इसी के साथ ही वोल्टास ने आजमगढ़ में अपना दूसरा ब्रांड स्टोर शुरू किया, साथ ही साथ वोल्टास ने उत्तर प्रदेश में अपना 52 वां एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर शुरू करके अपनी क्षमता बढ़ाई। बिजनेस हेड अजय दुबे ने कहा कि भारत की नंबर वन एसी कंपनी के होने के साथ-साथ वोल्टास पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाजारों में अग्रणी ब्रांड भी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में वोल्टास की बाजार में हिस्सेदारी 29% से ज्यादा है । यह नया ब्रांड स्टोर आजमगढ़ में दूसरा और उत्तर प्रदेश में 52वां है। उपभोक्ताओं को लगातार बेहतर अनुभव प्रदान करने की वोल्टास की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने वाले इस स्टोर का उद्घाटन के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग हेड देव घोषाल और नॉर्थ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रीजन के रीजनल बिजनेस हेड अजय दुबे की उपस्थिति में किया गया ।भारत में स्लिप्ट और विंडो इन दोनों एयर कंडीशनर के बाजारों में वोल्टास लगतार अग्रिडी रही है। आजमगढ़ में नया स्टोर देश भर के कंपनियों की पहुंच का विस्तार करने की दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम है। बुढ़नपुर जैसे इलाकों में तपते तापमान और गर्मियों के दिन बढ़ाने की वजह से इन शहरों में एयर कंडीशनर की मांग बढ़ रही है साथ ही लोगों का खर्च करने की ताकत के बढ़ने और कई किफायती फाइनेंस स्कीम की वजह से भी एयर कंडीशनर खरीदना लोगों के लिए काफी आसान हो रहा है । 1700 स्क्वायर फीट के इस स्टोर में प्रोफेशनली प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यह ब्रांड स्टोर बुढ़नपुर चौक से पश्चिम अयोध्या मार्ग पर स्थित है । कंज्यूमर ड्युरेबल्स में नामचीन एसके एजेंसीज इस स्टोर को परिचालित करेगी। वोल्टास और वोल्टास बेको के उत्पादों की विशाल श्रेणी यहां उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें एयर कंडीशन, एयर प्यूरीफायर, एयर कूलर, कमर्शियल रेफ्रिजरेटर, वॉटर डिस्पेंसर, वॉटर हिटर, वाटर कूलर, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और डिशवॉशर इसमें शामिल है। नए स्टोर के खुलने की खुशी में वोल्ट्स ने ब्रांड शॉप के ईएमआई के बिना खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष कैशबैक ऑफर और ईएमआई पर खरीदारी करने वालों के लिए अतिरिक्त कैशबैक लाभों की भी घोषणा की है। इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप बक्शी, सुभाष चंद्र सिंह, राजेश सिंह,क्षसुधीर सिंह, अतुल, रुद्राक्ष, राजन समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।