आजमगढ़ । लालगंज स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रितेश कुमार सिंह (कंप्यूटर इंजीनियर) उपस्थित रहे। छात्र संसद के प्रधानमंत्री के रूप में भैया प्रतीक यादव और कन्या भारती में बहन अंशिका सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया। अनुशासन प्रमुख के रूप में भैया सौरभ पांडेय तथा बहन तृप्ति राय ने शपथ लिया। न्यायाधीश के रूप में भैया कृष्णा सिंह तथा बहन प्रतिज्ञा प्रजापति ने शपथ लिया। यह शपथ ग्रहण समारोह छात्र संसद के उपाध्यक्ष शेषमणि मिश्रा तथा श्रीमती अंजू जी की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया, और भैया बहनों को शुभ आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य, आचार्या, भैया बहन और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।