Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत सुराई ग्राम सभा की पोखरी पर गांव के रहने वाले नसीम पुत्र एनुल द्वारा कब्जा किया गया है, कब्जा हटाने के संबंध में एसडीम के यहां शिकायत पत्र दिया गया था, जिसके अंतर्गत गाटा संख्या 244 रकबा 0040 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर भूमि पर पक्की चार दिवारी बनाकर के अवैध कब्जा कर लिए हैं, जिसके बाबत उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत बेदखली का वाद दाखिल किया गया था, जो कि निर्धारित हो चुका है, कि निर्णय के पश्चात आपसे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा कई बार मौखिक रूप से उसे खाली करने को कहा गया, किंतु अभी तक आप द्वारा अवैध कब्जा के संबंध में संज्ञान नहीं लिया गया, नहीं चारदीवारी हटाया गया, जो विधि विरुद्ध है, ऐसी दशा में आपको इस नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर पोखरी की भूमि से अवैध कब्जा स्वयं नहीं हटाए तो दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी अवैध कब्जेदार की होगी, की भूमि पोखरी पर अवैध रूप से चारदीवारी बनाकर अवैध कब्जा कर लिए हैं, इस संबंध में तहसीलदार निजामाबाद से बात करने पर उन्होंने बताया की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है, एक सप्ताह के भीतर अवैध कबजेदार द्वारा अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई करके पोखरी की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा ।