(अतरौलिया) आजमगढ़  । आजादी के 78वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरकारी भवनों व शिक्षण संस्थानों में बड़े शान से तिरंगा फहराकर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसके क्रम में मदिया पार स्थित शहीद उपवन में 1962 भारत चीन युद्ध के महानायक रहे शहीद भगवती प्रसाद सिंह की आदम कद प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर राजीव बैठा व क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने शहीद को पुष्प अर्पित करते हुए तिरंगा फहराया, इस अवसर पर शहीद भगवती सिंह की एकमात्र पुत्री सुदामा देवी भी मौजूद रही। इसी क्रम में पटेल चौक पर समाज सेवी शिव मूर्ति सिंह व पूर्व फौजी शिवप्रसाद सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान तथा 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर एस के ध्रुव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया ततपश्चात अस्पताल परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली गई । इसी क्रम में विकासखंड कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयो पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आरएस कन्वेंट स्कूल ,एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल पर भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया । इसी क्रम में थाना परिसर में थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया और उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के माध्यम से देश का मान और सम्मान बढ़ाया। विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के बच्चों/ बच्चियों द्वारा देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, ततपश्चात विद्यालय के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में टॉपर छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में बीएचएस हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज गोविंदपुर अतरौलिया की मेडिकल छात्राओं ने सीईओ डॉक्टर वर्तिका सिंह के नेतृत्व में लगभग 100 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाला जो परमेश्वरपुर से चलकर मदिया पार मोड पर समाप्त हुआ । तिरंगा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी भी तैनात रहे ।इस दौरान मेडिकल की छात्राओं ने जागरूकता के माध्यम से गगन भेदी देश भक्ति नारे भी लगाए।